नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट को समाजसेवियों ने किया सम्मानित
देवरिया। ताइक्वांडो की दुनिया में नेशनल सिल्वर मेडलिस्ट अयान बिन लियाकत को समाजसेवियों ने पंचायत भवन को खुखुन्दू पर सम्मानित किया। विदित रहे कि गत दिनों जवाहरलाल नेहरू इंदौर स्टेडियम, कटक, उड़ीसा में ताइक्वांडो के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश गोल्ड मेडलिस्ट खुखुन्दू निवासी आयन बिन लियाकत द्वारा छः प्रदेशों को हराते हुए सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इस उपलब्धि पर जनपद वह प्रदेश के लोगों ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी देवरिया ने भी बच्चों को सम्मानित किया। उसी कड़ी में मंगलवार को पंचायत भवन को खुखुन्दू पर जिला योजना समिति के सदस्य व पर्यावरण विधि शमशाद मलिक ने अंग वस्त्र, पौधा व अन्य सामग्री देकर अयान को सम्मानित किया। इस मौके पर सलेमपुर व्यापार मंडल के सचिव इसरार अहमद डंपी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक इस्तेखार अंसारी, मोहम्मद रफीक लारी, फिरोज खान, डॉक्टर साहब आलम, शायर शाह आलम के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Tags
खेल समाचार