राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह विजेथुआ महोत्सव में होंगे शामिल

राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह विजेथुआ महोत्सव में होंगे शामिल

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश सूचना आयोग, लखनऊ के राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह 18 अक्टूबर को जिले के धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल विजेथुआ महाबीरन धाम का दौरा करेंगे। आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार श्री सिंह सुबह 10ः00 पर अपने लखनऊ स्थित आवास 123 बी, इंदिरानगर से प्रस्थान करेंगे। वे सुलतानपुर फोरलेन मार्ग से होते हुए सीधे विजेथुआ महोत्सव पहुंचेंगे, जहां वे धार्मिक अनुष्ठान एवं महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। महोत्सव में सम्मिलित होने के पश्चात वे सूरापुर, कादीपुर एवं सुलतानपुर नगर क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा शाम लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सुलतानपुर को निर्देशित किया गया है कि राज्य सूचना आयुक्त के आगमन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस सुलतानपुर में एक वातानुकूलित कक्ष की व्यवस्था की जाए। साथ ही बार्डर-टू-बार्डर सुरक्षा, एस्कॉर्ट व अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सूचना आयोग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि श्री सिंह सरकारी वाहन से यात्रा करेंगे। सूचना आयोग ने जिला प्रशासन से संपूर्ण यात्रा के दौरान आवश्यक सुरक्षा और आतिथ्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं ताकि दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال