मेडिकल संचालकों ने अपमानजनक खबर पर जताया विरोध

मेडिकल संचालकों ने अपमानजनक खबर पर जताया विरोध
केएमबी ब्यूरो
बिछुआ। दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित एक स्थानीय समाचार में मेडिकल स्टोर संचालकों के विरुद्ध अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने पर समस्त केमिस्ट मेडिकल संचालकों ने तहसील कार्यालय एवं थाना पहुंचकर आपत्ति दर्ज कराई है।
संचालकों का कहना है कि समाचार में गलत तथ्यों को प्रस्तुत कर मेडिकल व्यवसाय की छवि धूमिल की गई है। इससे पूरे व्यवसायिक समुदाय के मान-सम्मान को ठेस पहुँची है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक वैध लाइसेंस के तहत और पंजीकृत फार्मासिस्ट की देखरेख में ही औषधियों का वितरण करते हैं।
मेडिकल संचालकों ने बताया कि समाचार में वर्णित आरोप निराधार हैं और इससे समाज में भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि मामले की जाँच कर सत्यता सामने लाई जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की भ्रामक खबरें प्रकाशित न की जाएँ।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष एवं समस्त मेडिकल संचालकों ने ज्ञापन दिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال