विद्युत विभाग के हुक्मरानों के उपेक्षा के चलते जर्जर लटकते हुए तार गांव में किसी गंभीर हादसे को दे रहे हैं दावत

विद्युत विभाग के हुक्मरानों के उपेक्षा के चलते जर्जर लटकते हुए तार गांव में किसी गंभीर हादसे को दे रहे हैं दावत 

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर। विद्युत विभाग की उपेक्षा का शिकार पूरा गांव हादसे को दावत दे रहे जर्जर लटकते हुए तार। जेई साहब को जन समस्याओं के निस्तारण के लिए सरकार ने दिया है सरकारी मोबाइल नंबर लेकिन विषम परिस्थितियों में महोदय का नहीं उठाता है फोन। जी हां हम बात कर रहे हैं जिले केएनआई उपकेंद्र से संचालित होने वाले ओदरा फीडर की जहां ओदरा गांव की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। कई सालों से मरम्मत न किए गए जर्जर तारों की वजह से ग्रामीणों को बड़ी दिक्कतों का सामना पढ़ रहा है। कहीं जर्जर होकर तार नीचे जमीन पर लटक रहे हैं तो कहीं जमीन पर लगे पोल की हालत खस्ता नजर आ रही है। बार-बार बिजली कटौती से जहां किसानों को खेतों की सिंचाई में दिक्कत आ रही है तो वही ग्रामीणों को पीने के लिए पानी भी दूसरे गांव से लाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं कई बार तो लोग तार की चपेट में आकर अपनी जान तक गंवा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी बेखबर सो रहे हैं। बार-बार शिकायत के बावजूद लापरवाह बिजली विभाग के अधिकारियों को कोई असर नहीं होता है। अयोध्या प्रयागराज बाईपास से गांव को जाने वाले कई रास्तों पर तार इतना नीचे झूल रहे हैं कि जमीन पर खड़े होकर आसानी से उनको छुआ जा सकता है। यही वजह है कि कई लोगों ने इनकी चपेट में आकर अपनी जान गवा दी है। हमेशा की तरह बीते शनिवार को एसडीओ व एक्ससीइन को घर के सामने लटक रहे तारों का वीडियो बनाकर भेजा गया लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों से मिला है तो सिर्फ आश्वासन। अब देखना है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदार हुक्मरान इस गांव की समस्या को गंभीरता पूर्वक लेकर उसका निवारण करते हैं अथवा हमेशा की तरह इस बार भी नजरअंदाज कर देंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال