कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
छिंदवाड़ा। आदिवासी विकास खंड बिछुआ के ग्राम घाटकामटा में ग्रामवासियों द्वारा कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके फाइनल प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सुजित सिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिछुआ अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ठाकुर शामिल हुए एवं कब्बड्डी खिलाड़ीयों का उत्साह वर्धन एवं मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में युवक कांग्रेस बिछुआ अध्यक्ष किरण कुमार कुड़ोपे, नगर कांग्रेस खमारपानी अध्यक्ष प्रकाश उइके,जानिकराम सराठे, रामाधार सराठे, रामदास सराठे, राजेश उइके, अरूण सराठे, नेपाल सराठे, समल सरयाम, मंगल सरयाम, प्रवीण सराठे, इंद्रजीत उइके, अनेक लाल सराठे, राम कड़ोपे, प्रकाश कड़ोपे, सभी कब्बड्डी खिलाड़ी समस्त ग्रामवासी क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण शामिल हुए।
Tags
खेल समाचार