किसानों की राह बनी मुश्किल, सड़क मरम्मत की उठी मांग

किसानों की राह बनी मुश्किल, सड़क मरम्मत की उठी मांग

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ। नगर परिषद बिछुआ के पंडित दीनदयाल वार्ड क्रमांक 4 नजरपुरा क्षेत्र के किसानों को जर्जर सड़क के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हेमराज कडवे के मकान से कुंदन उइके के खेत तक जाने वाला मार्ग पूरी तरह से खराब हो चुका है। वार्ड पार्षद एवं सभापति दीपक चोपड़े ने नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को आवेदन सौंपकर उक्त मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि इस मार्ग से होकर किसानों को खेतों तक पहुंचना बेहद कठिन हो गया है। पैदल चलना भी दूभर हो गया है, वहीं खेतों में तैयार फसल निकालने के लिए वाहन अंदर तक नहीं जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय पर 3 अगस्त 2025 को भी आवेदन दिया गया था, किंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लगातार आवेदन देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों ने भी नगर परिषद से अपील की है कि फसल कटाई के इस मौसम में सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि कृषि कार्य प्रभावित न हों।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال