गोसाईगंज पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा

गोसाईगंज पुलिस ने हिस्ट्रीसीटर को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा

केएमबी ब्यूरो 
सुलतानपुर। गोसाईगंज थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को एक बड़े हिस्ट्रीशीटर को धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर राम कृष्ण चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी निरीक्षक गोसाईगंज राम आशीष उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम भरथीपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर मो. फिरोज पुत्र मो. अंसार (उम्र लगभग 32 वर्ष) को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।पुलिस अभिलेखों के अनुसार मो. फिरोज थाना गोसाईगंज का एचएस-97ए दर्ज हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, लूट, गैंगस्टर, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व विस्फोटक अधिनियम सहित आठ से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गुलाब चन्द्र पाल, हेड कांस्टेबल विकास त्रिपाठी, कांस्टेबल अमित सिंह यादव व कांस्टेबल भूपेन्द्र यादव शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कार्रवाई बताया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال