शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन: दीपावली से पहले डीए एरियर्स भुगतान का मिला आश्वासन

शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन: दीपावली से पहले डीए एरियर्स भुगतान का मिला आश्वासन

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े 
बिछुआ। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, विकासखंड इकाई बिछुआ द्वारा शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) लक्ष्मीकांत मिश्रा को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से दीपावली पर्व के पूर्व शिक्षकों को डीए एरियर्स का भुगतान करने की मांग की गई। साथ ही चिकित्सा अवकाश स्वीकृति, अर्जित अवकाश एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। बीईओ मिश्रा ने शिक्षकों की मांगों को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए कहा कि- “शिक्षक हमारे शिक्षा तंत्र की रीढ़ हैं, उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। दीपावली से पूर्व डीए एरियर्स का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सोनी, सचिव जियनलाल महंत, कोषाध्यक्ष शरद गडकरी, चंद्रकांत सोनी, नेहा पवार, सरला उइके, दुर्गा गिरारे एवं साहेबराव विरगड़े उपस्थित रहे। विकासखंड के समस्त शिक्षकों ने बीईओ के प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि आगे भी शिक्षकों की समस्याओं पर इसी तरह त्वरित कार्यवाही होती रहेगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال