ग्राम पंचायत परासिया आलम में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर

ग्राम पंचायत परासिया आलम में विकास कार्यों में लापरवाही उजागर

केएमबी ब्यूरो
पयागपुर, बहराइच। विकासखंड पयागपुर के ग्राम पंचायत परासिया आलम में कराए गए विकास कार्यों में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। पत्रकारों द्वारा मौके पर पड़ताल किए जाने पर स्थानीय सूत्रों ने बताया कि खंजा निर्माण कार्य करम अली के घर से सादिक के घर तक अधूरा छोड़ दिया गया है, जबकि करीब दो लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। वहीं, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई, वॉल पेंटिंग और देखरेख के नाम पर भी राशि निकाल ली गई है, लेकिन वास्तविक स्थिति बदहाल है। शौचालय की दीवारों पर गंदगी और जर्जरता साफ झलक रही है। पंचायत भवन की हालत भी संतोषजनक नहीं मिली। दोपहर करीब एक बजे भवन बंद पाया गया। न तो पंचायत सहायक मौजूद था, और न ही गेट खुले थे। भवन परिसर में झाड़ियां उगी हुई थीं।इसके अलावा गौशाला में पशु सूखे भूसे पर निर्भर दिखे, जिससे जानवरों की देखरेख की लापरवाही भी उजागर होती है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सीयूजी नंबर पर अजय प्रताप सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया, “मामले की जानकारी मिली है। जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال