उनुरखा दुग्ध उत्पादक एसोशिएशन द्वारा दीपावली के अवसर पर किसानों का किया गया सम्मान
सुल्तानपुर। कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में उनुरखा दुग्ध उत्पादक एसोशिएशन द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों को सम्मानित किया गया इस मौके पर दूध की कंपनी बनास काठा अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पादक अधिकारी अभिषेक वर्मा को स्वागत जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड(FPO) जय ज्ञान नगर उनुरखा व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बिजेथुआ नाथ का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया साथ ही साथ ठाकुर मयूर एम सी सी इंचार्ज व क्षेत्र प्रतिनिधि रितेश गुप्ता को उनुरखा दुग्ध उत्पादक एसोशिएशन के अध्यक्ष लालशंकर तिवारी व सचिव प्रेमचंद तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने सभी को दीपावली की शुभकामएं देते हुए बताया कि एक वर्ष में उनुरखा दुग्ध उत्पादक एसोशिएशन अमूल ब्रांड से जुड़ कर क्षेत्र के पशु पालक किसानों को सही मूल्य व ज्यादा लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है एसोशिएशन के सचिव प्रेमचंद तिवारी ने बताया कि इस समय कुल 100 के लगभग दुग्ध उत्पादक किसान एसोशिएशन से जुड़ कर दूध का सही मूल्य प्राप्त कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं।अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पादक अधिकारी अभिषेक वर्मा ने बताया कि कंपनी की तरफ से किसान को पशुआहार सभी कंपनियों से कम रेट व सही गुणवत्ता युक्त उपलब्ध कराया जाता है,उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही अमूल ब्रांड के सभी दुग्ध उत्पादक एसोशिएशन केंद्र पर अनुभवी डॉक्टर किसानों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा जो सीधे किसान को उनके पशु के स्वास्थ्य की जांच कर लाभ देंगे। इस मौके पर एसोशिएशन पर सबसे अधिक दूध देने वाले तीन किसान संदीप तिवारी,अंकित मौर्या व मयंक प्रजापति को एसोशिएशन के अध्यक्ष व सचिव द्वारा सम्मानित किया गया और उनुरखा कोटेदार श्यामनारायण तिवारी व वीरेंद्र प्रसाद तिवारी को बिजेथुआ नाथ का स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ सभी दुग्ध वितरक किसानों को दो लीटर का दूध का डिब्बा दीपावली उपहार स्वरूप दिया गया। इस मौके पर सूरज तिवारी, हरी तिवारी, रामचेत मौर्या, सुनील यादव,राहुल शर्मा,हर्षित शर्मा, अभिषेक पाण्डेय,राजेश तिवारी,अनूप तिवारी,चिराग तिवारी,रत्नेश शर्मा,योगेश शर्मा,पंकज मौर्या, वशिष्ठ नारायण तिवारी,शिवपूजन धुरिया, प्रदीप धुरिया,राम शब्द शर्मा,राम उजागर राजभर,मनीष यादव समेत सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
Tags
कृषि समाचार