लेखपाल संघ के चुनाव में सुनील सिंह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर।उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ सुलतानपुर की उपशाखा तहसील सदर का चुनाव मंगलवार 14 अक्टूबर को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया के बाद पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारी निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव में सुनील सिंह को अध्यक्ष चुना गया है, जबकि सुनील कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अमित कुमार सिंह कनिष्ठ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा सर्वेन्द्र कुमार पटेल मंत्री, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष तथा राहुल यादव को ऑडिटर के रूप में चुना गया है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लेखपाल संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। निर्वाचन की सूचना जिलाधिकारी सुलतानपुर को भेज दी गई है। संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम शुक्ला, जिला मंत्री रिंकू पाल,नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और संघ की एकजुटता तथा कर्मचारियों के हित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि वे संगठन को मजबूत करने, लेखपालों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
Tags
चुनाव समाचार