पुलिस अधीक्षक का चला डंडा:
दो उप निरीक्षक सहित चार पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बंधुआकला थाने में तैनात निरीक्षक अपराध दीपेंद्र विक्रम सिंह को मिला चांदा थाने का प्रभार
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना चांदा अशोक सिंह को मोतिगरपुर थाने का प्रभारी व बंधुआकला में तैनात निरीक्षक अपराध दीपेंद्र विक्रम सिंह को चांदा थाने का प्रभारी बनाया है। दीपेंद्र विक्रम सिंह उपनिरीक्षक के रूप में जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं प्रदान की है। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक दीपेंद्र विक्रम सिंह के ऊपर विश्वास जताते हुए चांदा थाने का प्रभार सौंपा है। मोतिगरपुर थाने के दो उप निरीक्षक भरत सिंह व उप निरीक्षक संजय चौबे, चार पुलिस कर्मियों, आरक्षी आनंद सिंह, श्रीकांत, अजीम अहमद, मनीष को पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया है।
Tags
विविध समाचार