शारदा शिशु मंदिर देवरी में दीप उत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
देवरी। शारदा शिशु मंदिर विद्यालय में दीपावली पर्व के अवसर पर दीप उत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगोली के माध्यम से पर्यावरण बचाओ, पानी बचाओ जैसे सामाजिक संदेशों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने पारंपरिक तरीके से मिट्टी के दीपकों और कागज की सजावट द्वारा विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बच्चों को मार्गदर्शन दिया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती एस. बी. साहू द्वारा बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को 101-101 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा माहौल रहा और बच्चों की सृजनशीलता की सभी ने सराहना की।
Tags
शिक्षा समाचार