वेदप्रकाश कि करेंट से मृत्यु के मामले में दोषियों पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं अखिल भारतीय किसान संघठन छिंदवाड़ा ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। बिषय यह है कि श्री वेदप्रकाश धराड़े उम्र 27 वर्ष ग्राम गुमतरा बिछुआ इनकी स्वयं के खेत मे घास काटते समय करेंट लगने से मृत्यु हो गई थी। जिसमे ग्रामपंचायत एवं विद्युत विभाग कि लापरवाही सामने आई थी। ग्रामपंचायत ने इनके खेत से नल कनेक्शन हेतु तार बिछाए थे। जिसमे पोल नहीं गढ़ाये और तार जमीन पर ही थे। कृषक ने मना भी किया था।फिर भी नहीं माने थे। आज डेढ़ माह हुवे शासन कि ओर से भी दोषियो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आज सैनिक परिषद एवं किसान संघठन ने दोषियो पर उचित कार्यवाही कर किसान को 1 करोड़ रूपय का मौजा एवं एक बेटे को नौकरी कि मांग रखी है। ज्ञापन देते समय मोहन घंगारे, राहुल वसूले, तीरथ धराड़े, देवकरण डेहरिया, सुभाष साहू, उदयभान उइके, शियाजी डोंगरे, सुरेन्द्र मौर्य, योगेश बोपटे, सिरपत ठाकरे, सौरभ सोनी, अकरम सिद्दीकी, संकरलाल पाल, छत्रसाल राठौड़, नीरज कुलतियां, राजकुमार चौकसे, मोहनलाल यादव, परमानन्द भादे इत्यादि शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार