दोहरी मेडलिस्ट बनने पर क्षेत्र में प्रसन्नता
देवरिया। जनपद के खुखुन्दू चौराहा निवासी डा0 मेराज अहमद की पुत्री नूरशबा को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) से दोहरी मेडलिस्ट बनने पर गुरुवार को कुलपति प्रोफेसर अमित पत्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
नूरशबा ने आईआईटी-बीएचयू से बी.टेक और एम.टेक (पांच वर्षीय दोहरी डिग्री) में मेडलिस्ट का खिताब हासिल किया है।
वर्तमान में वह बेंगलुरु में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय ग्राम प्रधान बेगम जहांआरा, पूर्व प्रधान मोहम्मद रबुल करीम और नथुनी प्रसाद सहित पत्रकार लियाकत अहमद, स्वच्छता समन्वयक रेहाना खातून, शिक्षक मोहम्मद रफी, सतीश पटेल, चंद्रकेतु सिंह पटेल और मिथिलेश प्रसाद समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी है। उन्होंने नूरशबा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Tags
शिक्षा समाचार