बॉयज एंड गर्ल्स कॉलेज मल्हूपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया "राष्ट्रीय एकता दिवस"
प्रतापगढ़। बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल मल्हूपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में “राष्ट्रीय एकता दिवस” बड़े ही हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। यह अवसर विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन और सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात समस्त शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं विद्यालय के स्टाफ ने मिलकर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, जिसके बाद विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, उनके संघर्षों तथा देश की एकता में उनके अमूल्य योगदान पर भावपूर्ण भाषण, कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए। विद्यालय परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया। सरदार पटेल जी की जीवनी पर आधारित लघु नाटिका का मंचन भी किया गया, जिसने सभी को प्रेरित किया और उपस्थित जनों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत की।
प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद भारत की 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर देश को एकता का अद्भुत स्वरूप प्रदान किया। वे सच्चे अर्थों में “भारत के लौह पुरुष” थे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों और उनके दृढ़ संकल्प से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने “राष्ट्रीय एकता की शपथ” ली और देशभक्ति के गीतों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस प्रकार बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल मल्हूपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का समारोह गरिमामय, प्रेरणादायी और राष्ट्रभावना से ओत-प्रोत वातावरण में संपन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार