मिशन शक्ति के तहत हनुमत विद्या मंदिर में बालिकाओं को किया गया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत हनुमत विद्या मंदिर में बालिकाओं को किया गया जागरूक

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। थाना बधुआ कला क्षेत्र के हनुमत विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल हसनपुर में शुक्रवार को मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को 1090, 1098, 181, 1076, 1930, 101 और 112 जैसे सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए उनके उपयोग और महत्व से अवगत कराया। टीम ने बालिकाओं को आपात स्थिति में इन नंबरों का प्रयोग करने की सलाह दी।इस दौरान उपनिरीक्षक विपिन पाठक, उप निरीक्षक चंद्रमणि यादव, मुख्य आरक्षी केसर अब्बास रिजवी, महिला मुख्य आरक्षी माधुरी देवी, महिला आरक्षी वर्षा और आरक्षी रंजीत सोनकर मौजूद रहे।विद्यालय की ओर से प्रबंधक इंद्र नारायण तिवारी, प्रधानाचार्या श्रीमती जहां आरा तथा अध्यापिकाएं शांति वर्मा, अदीबा गौहर, सना रिजवान, अंतिम सोनकर, चंद्रावती और यास्मीन बानो ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال