विद्युत करंट से युवक की मौत के एक माह बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

विद्युत करंट से युवक की मौत के एक माह बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े

बिछुआ। ग्राम गुमतरा निवासी वेदप्रकाश धराडे पिता श्यामाजी धराडे की विद्युत करंट लगने से हुई मृत्यु के मामले में अब तक किसी भी जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी पर कार्यवाही नहीं होने से गौली समाज संगठन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 सितंबर 2025 को वेदप्रकाश धराडे अपने पशुओं के लिए घास काटने खेत गए थे। उसी दौरान ग्राम पंचायत गुमतरा एवं बिजली विभाग द्वारा सार्वजनिक ट्यूबवेल के लिए खेतों से होकर बिछाए गए विद्युत तार खुले पड़े थे। घास काटते समय करंट की चपेट में आने से वेदप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई थी।
पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया, किंतु एक माह बीत जाने के बाद भी दोषियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस पर गौली समाज संगठन बिछुआ ने तहसीलदार बिछुआ को ज्ञापन सौंपते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।
संगठन ने अपनी मांगों में कहा है कि घटना के दोषियों पर तत्काल कार्यवाही की जाए। मृतक वेदप्रकाश धराडे परिवार के सबसे बड़े पुत्र थे; वृद्ध पिता (आयु 70 वर्ष), दो छोटे भाई और एक अविवाहित बहन के पालन-पोषण की जिम्मेदारी उन्हीं पर थी। इसलिए परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये मुआवजा राशि प्रदान की जाए। मृतक के परिजन में से किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए। गौली समाज संगठन ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र न्याय और आर्थिक सहायता प्रदान कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال