समस्याओं का निस्तारण न होने से तिकुनिया पार्क में किसानों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी

समस्याओं का निस्तारण न होने से तिकुनिया पार्क में किसानों ने भरी हुंकार, दी आंदोलन की चेतावनी

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर,16 अक्टूबर 2025। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी की मासिक बैठक जिला महासचिव गौरी शंकर पांडे की अध्यक्षता में तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में संपन्न हुई। बैठक में पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। अद्यावधि तक किसी भी विभाग द्वारा किसी भी समस्या का समाधान न किए जाने से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त रहा। सर्वसम्मति से किसानों ने निर्णय लिया है कि यदि अति शीघ्र सभी किसान समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर नहीं किया जाता है तो किसान 21.11.2025 को पंचायत लगाकर आर-पार की लड़ाई लड़ने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की स्वयं की होगी। उक्त से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर को सौंपा गया। बैठक में प्रदेश महासचिव रामकृपाल सिंह प्रदेश सचिव उमेश मिश्रा जिला अध्यक्ष रमाशंकर चौधरी जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह तहसील अध्यक्ष कादीपुर अरविंद चौबे रमेश चंद्र दुबे विष्णु शंकर मिश्रा अजय यादव ब्रह्मदेव मिश्र श्री रामपाल कमालुद्दीन बल्ले अशोक मिश्रा राजेंद्र प्रसाद मिश्रा अनीता सुनीता ममता पुनीता प्रमिला आदि सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال