जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई,: सिवनी और बालाघाट के बाद अब केवलारी थाने में रिश्वतखोरी का बड़ा मामला उजागर
प्रधान आरक्षक मनीष पटवा ₹75,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सिवनी (केवलारी)। प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लोकायुक्त की मुहिम के तहत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवनी जिले के केवलारी थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष पटवा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई गुरुवार को लोकायुक्त की विशेष टीम द्वारा की गई, जिसने पूरे ऑपरेशन को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक मनीष पटवा ने एफआईआर दर्ज कराने के एवज में कुल ₹5 लाख की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता से पहले ही ₹25,000 की रकम वसूलने के बाद, आज ₹75,000 की दूसरी किश्त लेते समय उसे लोकायुक्त टीम ने धर दबोच लिया।
इस कार्रवाई के बाद थाना परिसर और पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी आरक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया जा रहा है।
लोकायुक्त की अब तक की कार्रवाई
पहले सिवनी और बालाघाट में सामने आ चुके हैं ऐसे ही मामले, अब केवलारी थाना भी भ्रष्टाचार की चपेट में। पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर फिर उठे गंभीर सवाल।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कई सामाजिक संगठनों ने इस गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई हो और पुलिस विभाग को साफ-सुथरा बनाया जाए।
Tags
अपराध समाचार