जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं टीएलएम प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया हुनर

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। 14 अक्टूबर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर में समग्र शिक्षा माध्यमिक द्वारा आयोजित जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी तथा टीएलएम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त माध्यमिक विद्यालय के जूनियर वर्ग (कक्षा 09, 10) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 11, 12) के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। टीएलएम प्रतियोगिता राजकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के मध्य 10 विषयों के लिए संपन्न की गई। प्रतियोगिता के उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह तथा सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर यादव के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। अपने उद्बोधन में जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह ने शिक्षकों को टी एल एम निर्माण तथा उनके माध्यम से शिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। जबकि विद्यार्थियों को विज्ञान मॉडल तथा वैज्ञानिक नियमों के आधार पर सन 2047 तक विकसित भारत बनाने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्ययन करने की नसीहत दी। निर्णायक मंडल में जनपद स्थित महाविद्यालयो के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संतोष सिंह, डॉ करून वीर सिंह, डॉ विपिन शर्मा, डॉ सुनीता राय, डॉ ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह, डॉ बृजेश सिंह डायट प्रवक्ता शैलेश मौर्य तथा अखिलेश कुमार द्वारा मूल्यांकन किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार एसके प्रेसिडेंसी विद्यालय के अंशुमान शुक्ला तथा सचिन सिंह, द्वितीय पुरस्कार श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलां के आरुषि तथा निधि तथा तृतीय पुरस्कार पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कॉलेज, बुआपुर के आदर्श तथा दीपांशु को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभिनव विद्यालय टिकरी पन्ना के सौरभ यादव तथा अभिषेक सिंह, द्वितीय पुरस्कार एस के प्रेसीडेंसी विद्यालय के अनंत वर्मा तथा निखिल दूबे तथा तृतीय पुरस्कार पी एम श्री केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अरबिया बानो तथा शहनूर बानो को प्राप्त हुआ। टीएलएम प्रतियोगिता में अंग्रेजी विषय में मंजू सोनी, हिंदी विषय में सीमा यादव, भूगोल विषय में अमरनाथ यादव, जीव विज्ञान में राय साहब यादव, भौतिक विज्ञान में डॉ पंकज सिंह, रसायन विज्ञान में सिंपी वर्मा, गणित विषय में पल्लवी बरनवाल तथा इतिहास विषय में कमलाकर दूबे को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संयोजन जीआईसी प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार तिवारी तथा समग्र शिक्षा माध्यमिक के जिला समन्वयक अखिलेश पांडे ने किया।नोडल विज्ञान प्रदर्शनी शैलेंद्र चतुर्वेदी द्वारा प्रतियोगिता का संचालन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह , चारु जायसवाल तथा शिक्षक सुमन मौर्य, इंदु मौर्य, अपूर्वा जायसवाल, गायत्री प्रसाद तिवारी, रामकृष्ण मिश्र, पूनम यादव, पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे। जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी तथा टीएलएम प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी मंडल स्तर की प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए चयनित किए गए हैं, जिन्हें मंडलीय प्रतियोगिता में विजयी होकर राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए स्थान बनाना होगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال