सत्र 20-21 व 23-24 की सीए द्वारा पुनः जांच कराए जाने का बार एसोसिएशन ने लिया निर्णय
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बार एसोसिएशन सुल्तानपुर की साधारण सभा की एक बैठक दिवानी संघ भवन में अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव दिनेश कुमार दूबे ने किया। उक्त बैठक में अयोध्या चिट्स सोसायटी से आये पत्र पर विचार करते हुए संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सत्र 2020 - 2021 व सत्र 2023 - 2024 के भूतपूर्व अध्यक्ष व भूतपूर्व महासचिव के विरुद्ध की गई कार्यवाही को सर्वसम्मति से शून्य घोषित कर दिया है। इसी के साथ उक्त दोनों सत्रों की जांच सीए द्वारा पुनः करवाये जाने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ साथ यह भी निर्णय लिया गया कि अब सभी कार्य माडन बाईलाज के अनुसार होंगे और इसे बार एसोसिएशन सुल्तानपुर में लागू करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द सुनिश्चित की जायेगी।
Tags
विविध समाचार