शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यादेश 14(1) अनुसार स्नातक कक्षाओं हेतु नवीन संरचना पर कार्यशाला का आयोजन

शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यादेश 14(1) अनुसार स्नातक कक्षाओं हेतु नवीन संरचना पर कार्यशाला का आयोजन

केएमबी संवाददाता
 सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत अध्यादेश 14 (1) अनुसार स्नातक कक्षाओं हेतु नवीन संरचना, अध्यादेश 14(2) अनुसार स्नातकोत्तर कक्षाओं हेतु नवीन संरचना,स्वयं पोर्टल, अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया | प्राचार्य बीएस बघेल के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के डाइनिंग हॉल में पीपीटी के माध्यम से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति नोडल अधिकारी प्रो पंकज गहरवार ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य अध्यादेश 14 (1) के प्रावधानों जैसे भारतीय ज्ञान परंपरा, मूल्य संवर्धन, कौशल विकास और बहुविषयक पाठ्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम,से शिक्षकों और छात्रों को परिचित कराना हैं। यह अध्यादेश शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को अनुसंधान का अवसर प्रदान करने एवं उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहित करेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में अध्यादेश 14(1) की नवीन संरचना वर्ष 2025-26 में लागू होगी। डॉ राजेन्द्र कटरे ने पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से अध्यादेश के मुख्य बिंदुओं,मूल्यांकन विधि, क्रेडिट ट्रान्सफर आदि को विस्तार से समझाया। प्रो जेपी मरावी ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य समग्र, समावेशी और बहुविषयक शिक्षा को बढ़ावा देना है। छात्रों को अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार सीखने का अवसर मिलेगा। डॉ तीजेश्वरी पारधी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एमडीसी एक बहुविषयक पाठ्यक्रम हैं, जो छात्रों को उनके मेजर और माइनर विषयों के अलावा एक अलग विषय में ज्ञान प्राप्त करने की अनुमति देता हैं। इसका उद्देश्य विभिन्न विषयों को जोड़कर छात्रों का समग्र विकास करना और कौशल विकास करना हैं। अंग्रेजी विभाग में पदस्थ डॉ नितिंका रघुवंशी ने विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल और ऑनलाइन कोर्स के महत्व को समझाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से प्रश्न करके अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। उक्त कार्यशाला की ऑनलाइन निगरानी कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा भोपाल , अतिरिक्त संचालक जबलपुर, प्राचार्य अग्रणी महाविद्यालय सिवनी, राज्य समन्वयक एवं संभागीय समन्वयक द्वारा की गई। कार्यशाला के दौरान प्रो जेपी मरावी, डॉ नितिंका रघुवंशी, डॉ रेहाना अंसारी, अलका नागले, नीलिमा, निहाल गेडाम, रामप्रसाद डेहरिया इत्यादि की उपस्थिति रही।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال