चौरासी बाबा आश्रम पर भव्य भंडारे का आयोजन आज, हजारों की संख्या में भक्तगण लेंगे महाप्रसाद

चौरासी बाबा आश्रम पर भव्य भंडारे का आयोजन आज, हजारों की संख्या में भक्तगण लेंगे महाप्रसाद

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जयसिंहपुर तहसील के बेलहरी में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित, ब्रह्मलीन संत श्री चौरासी बाबा आश्रम पर 5 नवंबर 2025 दिन बुधवार को गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर हर वर्ष की तरह उमड़ेगा आस्था का जन सैलाब। गुरु पूर्णिमा के दिन ही विगत चालीसा वर्षों से चौरासी बाबा जी के सानिध्य में विशाल भंडारे का आयोजन होता चला आया है। बाबा के भक्तों के सहयोग से हर वर्ष पचास हजार से भी ज्यादा भक्त और अनुयायी प्रसाद ग्रहण करते हैं। बाबा जी के आश्रम पर भंडारे के दिन जिले का प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रहता है।, ट्राफिक व्यवस्था और अपार जनसमूह संभालने के लिए जिले के राजस्व और पुलिस के अधिकारी पूरी टीम के साथ रहते मौजूद हैं। मंगलवार दोपहर से ही भंडारे का प्रसाद बनना शुरू हो गया है। चौबीस घंटे पहले से ही पांच सौ भक्तों का समूह रातों दिन प्रसाद की तैयारी और आश्रम की सफाई व्यवस्था में लगा रहता है। जिले और उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य राज्यों से भी दो दिन पहले से ही बाबा के भक्तगण पहुंचने लगते हैं। दुःखद बात यह है कि अभी कुछ महीने पहले ही सिद्ध संत चौरासी बाबा का देवलोक गमन हो चुका है। बावजूद इसके भी दो दिन पहले से ही भक्तों का आवागमन शुरू हो गया है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों की संख्या में भक्तगण अपनी सेवा दे रहे हैं। आज जब गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहुंचकर हजारों की संख्या में भक्तगण प्रसाद ग्रहण करेंगे तब ब्रह्मलीन संत श्री चौरासी बाबा की सच्ची श्रँद्धांजली होगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال