छठ पर्व के बाद था पहला श्रमदान, गोमती मित्रों ने लगा दी पूरी जान
सुल्तानपुर। 2 नवंबर दिन रविवार गोमती मित्रों के साप्ताहिक श्रमदान का दिन था जो छठ महापर्व के बाद हो रहा था तो स्वाभाविक है इतना बड़ा पर्व निपटने के बाद कुछ ना कुछ अव्यवस्था जरूर छोड़ जाता है इसलिए गोमती मित्रों को और साप्ताहिक श्रमदानों की तुलना में ज्यादा मेहनत करनी पड़ी,जबकि छठ के तत्काल बाद व नित्य श्रमदान होता रहा,प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने अनौपचारिक वार्तालाप में बताया की छठ पर्व के बाद यूं तो प्रशासनिक मशीनरी ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी किया लेकिन धाम पर स्वच्छता को लेकर हमेशा से संजीदा रहे गोमती मित्रों ने लगातार व साप्ताहिक श्रमदान के दिन मेहनत कर पूरे धाम को एक बार फिर साफ सुथरा कर दिया है,वरिष्ठ गोमती मित्र मुन्ना सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज छठ महापर्व पर गोमती मित्रों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग के लिए हृदय से आभारी रहा।
श्रमदान प्रातः 6:00 से शुरू हुआ और 3 घंटे की अथक मेहनत के बाद 9:00 पर समाप्त किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, मुन्ना सोनी, राकेश सिंह दद्दू, मुन्ना पाठक, अजय प्रताप सिंह,संत कुमार प्रधान,युवा मण्डल अध्यक्ष अजय वर्मा, आलोक तिवारी, अभय, दीपू, अर्जुन, रामू सोनी, आयुष, हैप्पी, अरुण, सूरज, प्रीतेश वर्मा, श्रेयांस वर्मा, यश सिंह, आदित्य पाल आदि गोमती मित्र उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार