व्यापार तंत्र के विकास के चक्कर में महापुरुषों की प्रतिमा स्थल का हो रहा है अपमान- डी पी गुप्ता
आजाद पार्क बस स्टेशन पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के ठीक सामने लग रही है जूते चप्पल की दुकान
तिकोनिया पार्क स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल को कामर्शियल होर्डिंग्स से दिया गया है ढाक
सुल्तानपुर। आरपीएस मानव अधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट ने नगरपालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते महापुरुषों की प्रतिमाओं का हो रहे अपमान पर गहरा क्षोभ प्रकट किया है। नगर क्षेत्र के बस स्टेशन आजाद पार्क में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के ठीक सामने कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर जूते की दुकान लगा ली गई है जिसके चलते देश के लिए जान न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सम्मान को ठेस पहुंच रही है। इसके अलावा संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगी अम्बेडकर पार्क (सम्मुख विकास भवन) के मुख्य द्वार के अगल बगल बड़ी बड़ी बड़ी होर्डिंग्स लगा कर पूरा पार्क ढक दिया गया है जिसके चलते अम्बेडकर पार्क की गरिमा को भी ठेस पहुंच रही है, जो कि कतई उचित नहीं है। हम सबका दायित्व है कि देश की आजादी में अपनी जान न्यौछावर करने वाले अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद व भारत के निर्माण में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न डा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थलीय का सदैव सम्मान हो। इस बाबत नगर पालिका प्रशासन को लिखे अपने पत्र में आरपीएस मानवाधिकार फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी पी गुप्ता एडवोकेट ने मांग किया कि किसी भी महापुरुष की जहां भी प्रतिमा लगी हो वहां कोई भी ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे उनकी मान प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचे। इसी के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कि शहर में लगी सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की नियमित साफ सफाई और निगरानी अवश्य हो।
Tags
विविध समाचार