सड़क गड्ढा मुक्त अभियान के नाम पर हर साल अरबों खर्च फिर भी सड़क पर गड्ढे बने जानलेवा दुर्गम हुआ राहगीरों का सफर
केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर।अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरीदीपुर कॉलेज के सामने एक बड़ा गड्ढा राहगीरों के लिए मौत का जाल बन चुका है। बीते छह महीनों से यह गड्ढा सड़क के बीचोंबीच बना हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर आए दिन वाहन चालक हादसे से बाल-बाल बचते हैं। कई बार शिकायतें शासन-प्रशासन व पीडब्ल्यूडी तक पहुंचाई गईं, मगर आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।गांव के निवासियों ने बताया कि यह गड्ढा बरसात के बाद और गहरा हो गया है, जिससे रामभक्तों और आम यात्रियों की जान खतरे में है। लोग मजबूरी में इस रास्ते से गुजरते हैं और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।स्थानीय जनता का कहना है कि जब तक विभागीय अधिकारी मौके का निरीक्षण कर गड्ढे को भरने की कार्रवाई नहीं करते, जनता का आक्रोश और बढ़ता जाएगा।आरोप है कि NHAI के अधिकारी क्षेत्रीय दौरा किए बिना ही कागजी रिपोर्टों में काम पूरा दिखा देते हैं।
Tags
विविध समाचार