विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

इंडियन आर्मी क्यों ज्वाइन करें- कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय

शासकीय महाविद्यालय कुरई में इंडियन आर्मी में भर्ती को लेकर कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय ने प्रेरक व्याख्यान दिया

केएमबी अंजेलाल विश्वकर्मा

सिवनी। शासकीय महाविद्यालय कुरई के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत आज दिनांक 29/03/2022 को जनपद पंचायत के कॉन्फ्रेंस हॉल में प्राचार्य बीएस बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में इंडियन आर्मी में पदस्थ कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय ने इंडियन आर्मी क्यों जॉइन करे विषय को लेकर प्रेरक व्याख्यान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय के गुलदस्ते व पुष्पहार के द्वारा स्वागत से हुई। इसी दौरान महाविद्यालय में पदस्थ रसायन शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ श्रुति अवस्थी व गणित विभाग से श्रीमती तीजेश्वरी पारधी का भी गुलदस्ते से स्वागत किया गया। तत्पश्चात टीपीओ प्रो. पंकज गहरवार ने कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय के सम्मान में कुछ पंक्तियां प्रस्तुत की- 💐💐
" किसी गजरे की खुशबू को, महकता छोड़ आया हूँ, 
 मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से तू अपनी लगा ले,
ये भारत माँ , 
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ'💐💐 तदोपरांत डॉ श्रुति अवस्थी ने कैप्टन उपाध्याय का परिचय देते हुए बताया कि उत्कर्ष ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा सिवनी से ली, हायर सेकंडरी परीक्षा नागपुर से उत्तीर्ण की। आपने बीई (सिविल इंजीनियरिंग)  पुणे से उत्तीर्ण की । उत्कर्ष के पिता किसान हैं, माताजी गृहणी हैं। सामान्य पृष्ठभूमि से होते हुए भी देशभक्ति का जज्बा उन्हें इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए प्रेरित करते गया। कार्यक्रम में आगे प्रो गहरवार ने कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए  व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया। कैप्टन उपाध्याय ने अपनी बातें शुरू करते हुए, सभी विद्वत शिक्षकों को नमन किया। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी भर्ती तैयारी करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिसमें रोजाना दौड़ की प्रैक्टिस, कसरत के साथ साथ फिजिकल फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हुए, खाना-पान का ध्यान रखें। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र देखें । कड़ी मेहनत करते हुए आत्मविश्वास रखें। इंडियन आर्मी में  देशभक्ति से प्रेरित होकर ही भर्ती होनी चाहिए,  जीविका के उद्देश्य से नही। हर साल भारतीय सेना में अलग अलग पदों पर भर्तियां निकाली जाती है । सभी पदों पर भर्तियों के लिए लाखों उम्मीदवार आवेदन करते हैं, परन्तु आर्मी में जॉब केवल उन्ही लोगों को मिल पाता है, जो कड़ी मेहनत करते हैं और हर परीक्षा में पास होते हैं। जो उम्मीदवार सभी परीक्षाओं में पास हो जाते हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।भारतीय सेना में उम्मीदवारों का सलेक्शन उनकी शैक्षिक योग्यता और फिजिकल फिटनेस को  ध्यान में रखकर किया जाता हैं। अतः इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप उज्जवल भविष्य का निर्माण कर देश की सेवा कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रो . गहरवार ने कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय, का हृदय की अंतरिम गहराई से हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टाफ से डॉ श्रुति अवस्थी, मेंटर तीजेश्वरी पारधी, डॉ कंचनबाला डावर, प्रो जयप्रकाश मेरावी व कैरियर मित्रों जिनमे रोहित पन्द्रे, आस्था रॉय, संदीप नेताम, शिवम शिव, सिद्धार्थ करमकर का महत्वपूर्ण स्थान रहा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال