विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

विधायक कप वालीबाल खेल स्पर्धा का समापन

विधायक कप वालीबाल खेल स्पर्धा का समापन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आयोजित विधायक कप वालीबाल प्रतियोगिता का समापन चौरई विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड बिछुआ शासकीय महाविद्यालय खेल मैदान मे विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलों के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महिला और पुरुष वर्ग में वालीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे बालक वर्ग में 19 और बालिका वर्ग में 6 टीमों ने भाग लिया, बालिका वर्ग में फाईनल मुकाबला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ व कुंडा के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम कुंडा द्वितीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछुआ व तृतीय एकलव्य विद्यालय सिंगारदीप विजयी रही बालक वर्ग में मोया व टाप के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम मोया द्वितीय रामांग क्लब टाप तृतीय खेल विभाग बिछुआ विजय रही समापन समारोह के मुख्य अतिथि चौरई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सुजीत चौधरी,जिला महामंत्री इन्र्दपाल पटेल,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम पटेल, जनपद सभापति पृथ्वीराजसिंह ठाकुर,शहर अध्यक्ष लेखराम मालवीय, देवा पहाड़े ,असलम खान,रिंकु पटेल सासंद प्रतिनिधि,इरशाद खान
सुरेंद्र चौरसियां,अभिजीत सोनटके,रेवाराम पटेल,संजय जावरे,कुलदीप सेंगर,युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजेन्र्द दीक्षित,मोनू पवार,कैलाश मालवीय,सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। बालक वर्ग में प्रथम टाँप पोनिया,दूसरा स्थान मोया तृतीय स्थान बिछुआ मिला। वहीं प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को को क्रमशः 5000/- 3000/- 2000/- एवं,टा्फी,मेडल और प्रमाणपत्र दिया गया वहीं विभाग द्वारा बेस्ट स्मेसर,बेस्ट लिवरो,बेस्ट लिप्टर खिलाड़ी को टा्फी दी गई एवं नगर के पत्रकार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम जिला खेल अधिकारी रामराव नागले और क्षेत्र के चौधरी संचालन जिला खेल प्रशिक्षक मुकेश भटेवरा ने किया और आभार प्रदर्शन मधुसूदन पाटीदार ने माना, प्रतियोगिता में खेल प्रशिक्षक रुबीना खान, ब्लॉक समन्वयक मयूर सिंह राठौर, गोपाल धनगर, प्रियंका प्रजापति और कबड्ड़ी एसोसिएशन और कबड्ड़ी कारपोरेशन के तकनीकी ऑफिसियल का आवश्यक सहयोग प्राप्त हुआ।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال