विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

शहीद नगर व स्वास्तिक नगर में मौत को दावत देता बिद्युत बिभाग


जिला संवाददाता बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव/विवेकानंद उपाध्याय



  देवरिया विद्युत विभाग देवरिया की लापरवाही और धोखाधड़ी से विद्युत विभाग के प्रति जनता में बहुत ही आक्रोश दिखाई दे रहा है देवरिया शहर में स्थित बीआरडीपीजी कॉलेज के सटे ही वहां चारों तरफ तारों का जंजाल दिखाई देता है परंतु वह बिजली विभाग के तार नहीं है बल्कि लोगों के घरों का कनेक्शन वायर है जो सैकड़ों की तादाद में है वहां के लोगों का कहना है कि हम लोग बिजली विभाग से कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं परंतु बिजली विभाग द्वारा कोई भी सुनवाई नहीं हुई 2 वर्ष पहले हम लोगों ने थककर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया जिसका रिफरेंस नंबर 400 190 210 19 171 है जो जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज किया गया उसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश अनुसार सौभाग्य योजना के तहत बिजली विभाग को खम्भों तथा बिजली के केबल लगाकर कनेक्शन देने का आदेश पारित किया गया तो कुछ क्षण के लिए बिजली विभाग हरकत में आते हुए खंभों को गाड़ दिया और दो-चार दिन के लिए तार भी दौड़ा दिए और शिकायतकर्ता मोहम्मद आफताब अहमद एवं शाह आलम जी से अभियंता ने नो कंप्लेंट पर दस्तखत करने को कहा परंतु 4 दिन बाद ही बिजली विभाग के लोगों ने वह तार भी उतार लिए और जनसंवाद पोर्टल पर कार्य पूर्ण होने को अपडेट कर दिया जो शिकायत रिफरेंस संख्या 4001 90 2101 9171 पर देख सकते हैं परंतु मौके पर आज भी खम्भे तो है पर खम्भों पर तार नहीं है ना ही लोगों के पास कनेक्शन दिया गया वहां के निवासी 2 किलोमीटर दूर से अपने केबल के द्वारा बांस व बल्ली गाड़ कर अपने घरों में उजाला कर रहे हैं परंतु यह लटकते हुए केबल कभी भी किसी भी निवासी को मौत के आगोश में ले सकते हैं परंतु 2 वर्ष बाद भी देवरिया शहर के मध्य में स्थित शहीद नगर व स्वस्तिक नगर के लोगों को बिजली  की सुविधा से बिजली विभाग ने महरूम रखा इस क्षेत्र को अवर अभियंता या कोई भी अभियंता निराकरण के लिए आगे नहीं आया बिजली विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया हुआ है जिसे लेकर जनता में बहुत ही आक्रोश देखा जा रहा है जो कभी भी उग्र रूप ले सकता है



और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال