2

नगर के समीप चल रहा जुआ फड़ का खेल, पुलिस प्रशासन मौन

नगर के समीप चल रहा जुआ फड़ का खेल, पुलिस प्रशासन मौन

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। नगर से लगे महज 3 किमी दूर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लंबे समय से जुआ का कारोबार बेखौफ ढाबों में संचालित हो रहा है। पुलिस को जानकारी होने के बावजूद किसी प्रकार की मुहिम नहीं चलाई जा रही है। इस कारण क्षेत्र में खुलेआम यह कारोबार खूब फलफूल रहा है। बताया जाता है को बिछुआ नगर के समीप में स्थित नवलगाव के पास ढाबों से कुछ दूरी पर जुआ फड़ चलाया जा रहा है जिससे आसपास के गांव के लोग काफी असरदार हो रहे  है। कारोबारियो ने पुलिस को कई बार चकमा दे चुके जिससे उनके हौसले और भी बढ़ गए है। क्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगड़ी। जिले में कानून व्यवस्था इस तरह बिगड़ी है कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को पुलिस का जरा भी भय नहीं है। बिछुआ के अंतर्गत आने वाले गावों में जुआ खेल चल रहा है। पहले तो कभी कभार एक दो छोटे प्रकरण बनाकर खानापूर्ति कर दी जाती थी, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में ऐसी किसी प्रकार की मुहिम को अंजाम नहीं दिया जाता है। इस कारण जुए के अड्डे के कारोबारियो के हौसले बुलंद हैं। वे अपने काम को खुलेआम संचालित कर रहे हैं। जिले के विकासखंड्ड की में स्थित थाना बिछुआ क्षेत्र की बात करें तो यहां पर बेरोकटोक सट्टे व जुआ का अवैध कारोबार जोरों पर चल रहा है जिसे देखने और सुनने वाला कोई नहीं है।

expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6