कुड़वार थाना क्षेत्र में दबंगों के हौसले बुलंद, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
केएमबी जिला ब्यूरो रुखसार अहमद
सुल्तानपुर। मामला जनपद के कुड़वार थाना क्षेत्र से जुड़ा है जहां बीते 27 मई को गांव के ही कुछ दबंगों ने अनुसूचित जाति की महिला को लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित महिला ने बताया उसके दरवाजे पर रखी खाद को गांव के विकास पाठक पुत्र काली पाठक, आदर्श पाठक पुत्र काली पाठक जबरदस्ती ट्रैक्टर में भरने लगे जिसका विरोध करने पर पीड़ित महिला को बुरी तरह पीटने लगे। महिला किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर भागी तो दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने के लिए पीड़ित महिला का बेटा आया तो उसको भी लाठी-डंडों व कट्टे के बट से मारने लगे हल्ला गुहार सुनकर गांव के लोगों को इकट्ठा होते देख कर उपरोक्त लोग महिला व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक कुड़वार ने बताया पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
विविध समाचार