के एम बी ब्यूरो सुधीर राय
आज काली मंदिर मे ई रिक्शा चालक संघ के साथ एक बैठक
संपन्न हुई जिसकी अध्यछता चलाक संघ के अध्यछ श्री राजेश जायसवाल ने की मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल जिलाध्यक्ष जिला युवा उद्योग व्यापार मंडल रहे
बैठक के एक दिन पूर्व ARTO TSI के साथ ई रिक्शा के विषय मे चर्चा के बाद आज निर्णय लिया गया की सभी ई रिक्शा चालक को 2 रूट मे बाट दिया जायेगा तथा सभी ई रिक्शा 1लेन् मे चलेंगे कोई ओवर टेक नहीं करेगा सभी ई रिक्शा आपना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फिंटनेस 1 माह के अंदर बनवा ले संघ सभी ई रिक्शा को परिचय पत्र देगा और सभी ई रिक्शा पर रूट लिखा होगा कल से सभी ई रिक्शा का भाड़ा 20 रुपया लिया जायेगा नशा करके कोई ई रिक्शा नहीं चलाएगा अन्यथा कमेटी दण्डित करेगी कोई भी पुलिस कर्मी या Tsi ई रिक्शा। चालक से दुर्ह्यवहार नहीं करेगा रिक्शा संघ इसको बर्दास्त नहीं करेगा
बैठक मे सैकड़ो की संख्या मे ई रिक्शा चालक उपस्थित रहे
अजय जायसवाल सोनू मिश्रा सुनील गौड़ दीपक शर्मा कमला प्रसाद गुप्ता नरेन्द्र बरनवाल उमेश जायसवाल अरुण यादब अरमान अंगद गौड़ लक्छमान उपेंद्र अरुण यादव राहुल सिंह सीटू राजू वर्मा सरवन वर्मा रंजीत आदि उपस्थित रहे