इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग से नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
केएमबी संवाददाता
लखनऊ। राजधानी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में बेरोजगारों को नौकरी देने के मामले में एक गिरोह पकड़ में आया है। प्रत्यक्ष कर भवन के अंदर ही नौकरी दिलाने के नाम पर 2 से 5 लाख रुपए की वसूली कर रहा था लेकिन किसी को इसकी कानो कान खबर तक नहीं लग पाई। ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने जब पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की तो यह गोरख धंधा पकड़ में आया। इस गोरखधंधे में प्रियंका समेत 07 लोग गिरफ्त में आए हैं। इन जालसाजों के पास से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की मोहर एवं आवश्यक अभिलेख बरामद हुए हैं। गिरोह खुद को प्रशासनिक अधिकारी बताकर लोगों को कैंटीन के पास बुलाते थे और उनका इंटरव्यू लेकर नियुक्ति पत्र भी थमा देते थे। मामले का खुलासा तब हुआ जब मंगलवार की शाम कुछ अधिकारी कैंटीन में पहुंचे तो वहां कुछ अपरिचित चेहरे दिखे। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह अपरिचित चेहरे प्रियंका मैडम से मिलने आए हैं। शक होने पर मेन गेट को बंद करवा दिया गया। प्रियंका के आने पर इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ। हाल के दिनों में खेल कोटा में कई पदों पर भर्ती के लिए प्रकाशित विज्ञापन को आधार बनाकर गिरोह ने फर्जीवाड़े का खेल खेलना शुरू कर दिया। विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज कराकर महिला समेत 8 लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
Tags
विविध समाचार