कुड़वार के खंडसा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने किया शुभारंभ
सुल्तानपुर। युवक मंगल दल के संयोजन में कुड़वार ब्लाक के खण्डसा में वालीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सभी ने सराहा।उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।शिवकुमार सिंह ने कहा कि युवा देश के भविष्य होते हैं।और प्रत्येक युवा में एक प्रतिभा छिपी होती है। खेलों के प्रति सभी को जागरूक होना चाहिए।खेल मैत्री भाव से ही खेलना चाहिए। किसी प्रकार की द्वेष भावना नहीं होनी चाहिए। टूर्नामेंट में क्षेत्र की की दो दर्जन से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।प्रतियोगिता का आयोजन शमसाद खान,सादाब खान व समीर खान द्वारा किया गया।