2

शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में "पोशाक अनाज" के प्रकार एवं महत्व पर प्रदर्शनी आयोजित

शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में "पोशाक अनाज" के प्रकार एवं महत्व पर प्रदर्शनी आयोजित

केएमबी श्रावण कामड़े

बिछुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों के फलस्वरूप वर्ष 2023 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट (पोषक अनाज) वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। मिलेट अनाज के महत्व को जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए शासकीय महाविद्यालय बिछुआ में प्राचार्य डॉ० आर० पी० यादव के संरक्षण एवं आईक्यूएसी प्रभारी डॉ० पूजा तिवारी के मार्गदर्शन में पोषक अनाज महोत्सव के अंतर्गत डॉ स्मिल बेलिया एवं डॉ कविता चहल द्वारा मोटे अनाजों के उत्पादन, महत्व एवं पोषण विषय पर विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। विद्यार्थियों ने मोटे अनाज को दैनिक जीवन में उपयोग करने का संकल्प लिया और समाज में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाई। प्रदर्शनी में गजानंद विश्वकर्मा, गीता खापरे, अमृता पाठे, नेहा चौरिया, सुहानी वर्मा और अन्य विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में डॉ० नवीन चौरसिया, मनीष पटेल एवं शिवानी सोनी का विशेष योगदान रहा।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


8


 

6