2

अग्निदेव ने बरपाया कहर: लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

अग्निदेव ने बरपाया कहर:  लगभग 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख

केएमबी ब्यूरो रुखसार अहमद

अलीगंज, सुल्तानपुर। अज्ञात कारणों से लगी आग में गेहूं की फसल कर जलकर हो गई राख। ग्राम सभा टिकारिया बाईपास के पास भयंकर आग लग जाने के कारण किसान की गाड कमाई खाक में मिल गई। बंधुआ कला थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज बाईपास के नहर के बगल पारसनाथ तिवारी के खेत मे आग लग गई। राम बदल उपाध्याय, जगन्नाथ श्रीवास्तव के खेत में दस बीघा पक्के गेहूं की खेती जलकर खाक हो गई।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6