2

जर्जर व टूटी सड़कें बनी ग्रामीणों के जी का जंजाल, गड्ढा मुक्त सड़क योजना में अब भी बड़े-बड़े छेद

जर्जर व टूटी सड़कें बनी ग्रामीणों के जी का जंजाल, गड्ढा मुक्त सड़क योजना में अब भी बड़े-बड़े छेद

केएमबी सौरभ शुक्ला

अमेठी। भादर अमेठी यूपी सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क योजना में आज भी तरह-तरह के छेद मौजूद हैं, जिसका नजारा आप को सड़कों पर चलने के दौरान आसानी से नजर आ जाएंगे। भादर विकासखंड की कई सड़कें सालों से जर्जर स्थित में बनी हुई है। भादर से छीड़ा मार्ग की स्थित बद से बदतर है। दुर्गापुर मार्ग से खानापुर पीपरपुर रेलवे स्टेशन से सुल्तानपुर जनपद को जोड़ने वाली सड़क थोड़ी सी बारिश होने के बाद यह सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है और आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। इस रोड पर ग्रामीण अपनी जान को जोखिम में डालकर मजबूरी में इस सड़क का इस्तेमाल कर रहा है। खानापुर ग्राम सभा का यह मुख्य मार्ग जो अमेठी और सुल्तानपुर के ग्रामीणों को आपस में जोड़ता है वह मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। जगह-जगह बीच रोड पर हुए गड्ढे के कारण सड़क टूटकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क में बने गड्ढे और टूटी सड़क के कारण लोग बार-बार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। भादर विकासखंड के जर्जर रास्तों की हालत को लेकर खानापुर ग्राम सभा के ग्रामीणों ने बताया कि 10000 आबादी के निकलने के लिए यही मुख्य मार्ग है जो सुल्तानपुर अमेठी जाने का मात्र इकलौता मार्ग है। करीब 2 वर्षों से इसकी हालत जर्जर है। अपना दल एस के जिला महासचिव श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि चुनाव में जिला पंचायत व सपा से विधानसभा पहुंचने वाली विधायक यहां से हजारों वोट लेकर चुने गए लेकिन अब उनकी झलक के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं। चुनाव के समय लंबे लंबे भाषण दिए जा रहे थे, लेकिन चुनाव जीतने के बाद सारे वादे ठंडे बस्ते में चले गए। गहरी नींद में शो रहा प्रशासन व जनप्रतिनिधि के कारण स्थानीय लोगों के पास आक्रोश जताने व परेशानी झेलने के अलावा कोई अन्य विकल्प भी नहीं है। सड़कों के ये गड्ढे कब तक भरेंगे इस सवाल का जवाब सरकार के अलावा अन्य किसी के पास नहीं है।
expr:data-identifier='data:post.id'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

7


 

8

6