विधायक दिनेश राय मुनमुन के मुख्य आतिथ्य में हुआ लाडली बहना योजना कार्यक्रम
सिवनी विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बंडोल के शासकीय प्राथमिक शाला में 10 जून को लाडली बहना योजना आयोजित कार्यक्रम सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन जी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम विधायक दिनेश राय मुनमुन द्वारा कन्या पूजन किया, जाकर मां सरस्वती के छाया चित्र पर माला अर्पण किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा उपस्थित लाडली बहनों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज का दिन मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक है निश्चित बहने सशक्त होगी लाडली बहना योजना के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के संबोधन को उपस्थित लोगों ने सुना। इस कार्यक्रम में बंडोल सरपंच सियावती उइके, उपसरपंच धानसिंह धन्नू बघेल, अजय साहू, श्रीनिवास पप्पू मूर्ति, श्याम मिलन पांडे सहित, एसडीएम मैडम,जनपद पंचायत सीईओ, आंगनवाड़ी कार्यकरता सहित अनेकों गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में हितग्राही बहनों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Tags
विविध समाचार