जय ज्ञान एफपीओ ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के प्रति लोगों को किया जागरूक
सुल्तानपुर। जिले के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, जय ज्ञान नगर उनुरखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र के लोगों को किया गया जागरूक और क्षेत्र के लोगों को पौधा वितरण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश। कंपनी के डायरेक्टर व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने पर्यावरणीय चुनौतियों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाने और कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए 1972 में विश्व पर्यावरण दिवस की स्थापना की। इसके बाद से यह पर्यावरण समर्थन के लिए सबसे बड़ा वैश्विक स्थल बन गया है और हर साल 5 जून को मनाया जाता है और इस बार इस दिवस की थीम 'नो प्लास्टिक' है।उन्होंने कहा कि हर अच्छे काम का पहला कदम घर से ही शुरू हो, तो और भी अच्छा है। आप अपने बच्चों को पहले अपना स्कूल और फिर क्लासरूम साफ और प्लास्टिक फ्री रखने के लिए कहें। इसके साथ ही बच्चों को ये भी बताएं कि स्कूल या किसी भी सार्वजनिक जगह पर हानिकारक प्लास्टिक फैलाना सही नहीं है और इससे उन्हें और बाकी लोगों को परेशानी हो सकती है। इस एक्टिविटी के दौरान छात्रों को दस्ताने पहनाएं और कूड़ा उठाने के लिए बायोडिग्रेडेबल बैग का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि आज जहां बड़े स्तर पर सड़क बनाने का कार्य चल रहा है तो वहीं सैकड़ों वर्ष पुराने विशाल काय वृक्ष इस वजह से काट दिए जा रहे हैं क्योंकि वे वृक्ष सड़क के रास्ते में बाधा बन रहे हैं। ऐसे में यदि एक वृक्ष काटे जाएं तो कम से कम बीस वृक्ष लगाए जाएं तब उसकी भरपाई संभव है। कृषि विशेषज्ञ ने कहा कि जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड हमेशा पर्यावरण संरक्षण के लिए जगह जगह पर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक करती रहती है और पौधे लगाने के लिए जागरूक करती रहती है।
Tags
विविध समाचार