कड़े प्रतिबंध के बावजूद कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों की कटान धड़ल्ले से जारी
हल्का सिपाही वा 112 नम्बर पुलिस जाकर भी लौटती है खाली हाथ
भदैया, सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश शासन के कड़े प्रतिबंध के बावजूद कोतवाली देहात क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों का कटान धड़ल्ले से जारी है। पुलिस महकमा अवैध कटान करने वाले लकड़ी माफियाओं से अपनी जेब गर्म करने में लगा हुआ है। जनपद के वन विभाग के अफसर अपनी आंखें बंद कर चैन कि नींद सो रहा है। बताया जा रहा कि क्षेत्र के ग्रामसभा छतौना में दिनदहाड़े महुआ के पेड़ों की कटान जोरों पर हो रही है जबकि क्षेत्र में हल्का सिपाहियों से लेकर 112 नम्बर की पुलिस दौड़ती रहती हैं।उसके बावजूद लकड़ी माफियाओं ने महुआ के कीमती पेड़ काटकर उनकी लकड़ियां ठेकेदारों के माध्यम से जा रहा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में लंबे समय से लकड़ी माफियाओं द्वारा पुलिस के संरक्षण में हरे भरे वृक्षों का कटान जोरों पर चलाया जा रहा है। हरे वृक्षों को दिन में खुलेआम लकड़ी को काटकर ठेकेदार लकड़ियों के लट्ठे बनाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते हैं। आरोप है कि अवैध कटान करने से पहले लकड़ी माफिया पुलिस महकमे की जेब गर्म कर देते हैं। इसीलिए जिस क्षेत्र में अवैध कटान होता है, वहां पुलिस भटकती भी नहीं जो भटकती भी है वह आंखों में पट्टी बंधें निकल जाती है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम पंचायत छतौना में दिनदहाड़े बाग में खड़े महुआ के कीमती पेड़ों का अवैध कटान जोरों पर चल रहा हैं।
Tags
अपराध समाचार