प्रमुख प्रतिनिधि डिंपल के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम
सुलतानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत जिले के दूबेपुर ब्लाक के टिकरिया, कानूपुर, भाईं, लौहर आदि पंचायतों में मिट्टी एकत्रित कर कलश यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम की अगुवाई कानूपुर प्रधान लक्ष्मी नारायण तिवारी व नेतृत्व दूबेपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल कर रहे थे। यात्रा में ग्रामीण महिलाओं पुरुष, युवा एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यात्रा के दौरान नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवक एवं क्लब के युवाओ ने भी भाग लिया। इसी क्रम में अभियान के तहत बृहस्पतिवार को कानूपुर मे प्रधान लक्ष्मी नारायण के मार्गदर्शन में पंच प्रण की शपथ लेकर पौधारोपण किया गया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में गुरुग्राम सहित प्रदेश के सभी जिलों की मिट्टी भी एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भव्य प्रतीक अमृत वाटिका के लिए नई दिल्ली पहुंचाई जाएगी। अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। इसके तहत वीर सेनानियों की याद में देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायतों में वीर सेनानियों की याद में एक स्मारक का निर्माण होगा, जिसे शिलाफलकम नाम दिया गया है। इस पर उस क्षेत्र के सभी सेनानियों के नाम दर्ज किए जाएंगे।
Tags
विविध समाचार