जनपद पंचायत बिछुआ में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का हुआ

जनपद पंचायत बिछुआ में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का हुआ

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत जिले में निवासरत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जनपद पंचायत बिछुआ में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, इस परिप्रेक्ष्य में जिले की जनपद पंचायत बिछुआ और नगरीय निकाय बिछुआ के हितग्राहियों के लिये जनपद पंचायत बिछुआ के जनपद प्रांगण में आज दिव्यांगजन परीक्षण व चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में चिन्हांकित दिव्यांगजनों को ट्रायसिकल, व्हील चेयर, वैसाखी, वाकिंग स्टिक, रोलेटर, स्मार्ट फोन, ए.डी.एल. किट, कुष्ठ रोगी के लिये सेल फोन,श्रवण यंत्र, सी.पी.चेयर, कृत्रिम अंग व उपकरण, मोट्राइज्ड ट्रायसिकल आदि उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे, उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे, जिला सदस्य पंचकूला परतेती, जनपद सीईओ सुरेश कुमार इन्दौरकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष कुण्डलिक परतेती, पार्षद श्रीमती कीर्ति, बिंदु मालवीय, बबीता गाकरे, लक्ष्मी मिनोटे, रजत वानखेड़े, सहित जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग एवं जनपद पंचायत के अधिकारीगण एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال