मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनान्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि वितरण कार्यक्रम संपन्न
बिछुआ। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनान्तर्ग जनपद पंचायत बिछुआ मे 57 पंजीकृत श्रमिको के मृत्यु उपरांत आश्रित परिवारो के उत्तराधिकारी सदस्यों को अनुग्रह सहायता राशि से लाभान्वित किया गया, जिसमे सामान्य मृत्यु अनुग्रह के कुल 49प्रकरण एवं दुर्घटना मृत्यु के कुল 08 प्रकरण में पंजीकृत मृतक श्रमिकों के उत्तराधिकारियो को मुख्यमंत्री द्वारा डी.जी.सी माध्यम से हितग्राहियों के खातों मे सीधे भुगतान किया गया।
उक्त कार्यक्रम ज.प. बिछुआ के उपाध्यक्ष निरंकुश नागरे की अध्यक्षता में कार्यक्रम ज.प. बिछुआ के सभाकक्ष में सम्पन्न किया गया जिसमें समग्र सुरक्षा विस्तार महेश कुमार भारती एवं शाखा प्रभारी शुभ शुभम परतेती, पेंशन योजना शाखा प्रभारी राजा बाबा सूर्यवंशी संजय मालवी, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं समस्त हितग्राही उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार