जबलपुर संभाग कमिश्नर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जिलों के अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
छिंदवाड़ा। जबलपुर संभाग के कमिश्नर अभय वर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अंर्तराज्यीय सीमा से जुड़े जिलों के प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में संभागीय आयुक्त नागपुर, आई.जी.पी. जबलपुर जोन व डी.आई.जी. छिंदवाड़ा सहित महाराष्ट्र राज्य के नागपुर व अमरावती जिलों के कलेक्टर, अतिरिक्त कलेक्टर एवं एसपी, एसडीएम काटोल और मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, पांढुर्णा व सिवनी जिलों के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक वीसी के माध्यम से शामिल हुए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी छिंदवाड़ा शीलेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा छिंदवाड़ा श्री पार्थ जैसवाल, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व अंकिता त्रिपाठी के साथ कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष से शामिल हुए। बैठक में संभागीय आयुक्त वर्मा ने सभी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों से एक-एककर लोकसभा निर्वाचन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अभी तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी प्राप्त की और स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अंतर राज्यीय सीमा पर नाके बढ़ायें और इन नाकों पर और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं व पूरी सख्ती से निगरानी रखी जाए। कई सीमावर्ती मतदान केन्द्र ऐसे हैं जिनमें मतदान दल को अन्य जिले अथवा राज्य के कुछ क्षेत्रों से होकर गुजरने वाले मार्गों से जाना पड़ता है, मतदान के लिए रवानगी और मतदान उपरांत वापसी के दौरान इन मतदान दलों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। कैश परिवहन के साथ ही महाराष्ट्र से शराब परिवहन पर पूरी नजर रखी जाए। कमिश्नर श्री वर्मा ने कहा कि जिला बदर के प्रकरण, क्रिटिकल व संवेदनशील क्षेत्रों पर भी कड़ी नजर रखें। उन्होनें बॉर्डर एरिया के मतदान केन्द्रों पर थाने स्तर की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। थाना स्तर से शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची और असामाजिक तत्वों की सूची का आदान-प्रदान करने और असामाजिक तत्वों के विरूध्द कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के चौरई क्षेत्र का खमारपानी चेकपोस्ट नागपुर जिले की अंतर्राज्यीय सीमा में आता है जिसमें कर्मचारियों की तैनाती कर निगरानी दल को सक्रिय कर दिया गया है। इस बॉर्डर एरिया से चौरई विधानसभा के 10 मतदान केंद्र पुलपुलडोह, दूधगांव, मुगनापार, चकारा, सोनपुर, चंद्रिकापुर, घोराड, कुंडई, थुयेपानी और चिर्रेवानी लगते हैं। सभी जगहों पर थाना स्तर की बैठक हो चुकी है। स्थाई वारंटी, अपराधियों की लिस्ट भी साझा की जा चुकी है।
Tags
चुनाव समाचार