कटहल बाग कांड के शोहदों पर कार्रवाई न होने से नाराज क्षत्रिय महासभा पहुंची एसपी दफ्तर
सुल्तानपुर : कटहल बाग कांड - आरोपी गन हाउस संचालक पुत्र व उसके साथी शोहदों पर अभी तक एक्शन न होने से अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा पहुंची एसपी दफ्तर। जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, महासचिव सौरभ सिंह, लालेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने जताई पुलिस की शिथिलता पर नाराजगी। दिया ज्ञापन। सख्त कार्रवाई न किये जाने पर सड़क पर उतरने का अल्टीमेटम।
Tags
अपराध समाचार