सुल्तानपुर के सेक्रेटरी और ग्राम प्रधान मजदूरो के पेट पर मार रहे लात
केएमबी ऋतिक मिश्र सुलतानपुर
क्षेत्रपंचायत सदस्य ने खँ०वि०अधिकारी को लिखित शिकायतपत्र देकर जांच की मांग की
सुलतानपुर बल्दीराय वि०खँ० के ग्राम सभा रैचा में ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी की मिली भगत सेमनरेगा कार्यों में बड़ी धाँधली के चलते बड़ा घोटाला खुल सकता है ।गांव के ही क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बल्दीराय बी डी ओ को लिखित शिकायत पत्र देकर निष्पक्ष जांच व कार्यवाई की मांग की है ।बीते सोमवार की रात में जेसीबी मशीन द्वारा अमृत सरोवर तालाब की खुदाई की गई । जिससे मनरेगा श्रमिकों का हक मारा गया। जबकि नियमानुसार मनरेगा के कार्य केवल श्रमिकों से ही करवाए जा सकते हैं । ग्राम प्रधान व ग्राम विकास सचिव की संलिप्तता से आवास ,शौचालय ,सहित कई अन्य विकास सम्बंधित कार्यों में की गई धांधली जांच में उजागर होगी ।
मनरेगा में ग्राम प्रधान द्वारा अपनें परिवार के लोगों का जांब कार्ड व पत्नी के नाम अंत्योदय राशन कार्ड,खुद के नाम प्रधानमंत्री आवास, पुत्र व बधू के नाम जलजीवन मिशन के अंतर्गत जाब कार्ड बनवा लिया गया तथा बिना खुली बैठक किये व बिना कमेटी की सहमति के ही फर्जी दस्तखत बना कर कार्य कराया गया है । जिसकी शिकायत वार्ड नंबर बारह के क्षेत्र पंचायत सदस्य सचिन मिश्रा ने खंड विकास अधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाकर विधिक कार्यवाई की मांग की है।