राम नरेश त्रिपाठी सभागार में होगा अमेठी सांसद केएल शर्मा का स्वागत व सम्मान समारोह
सुल्तानपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला कमेटी के विशेष निवेदन पर कल दिनांक 4-07-024 वृहस्पतिवार को अमेठी सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा शहर के पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार में दोपहर पधार रहे हैं। यहां पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसकी सूचना से जनपद के सभी कांग्रेसी तैयार हैं और सांसद का स्वागत अभिनंदन करने को उत्साहित है। बैठक में बोलते हुए शहर अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि सांसद किशोरीलाल शर्मा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की छाया है। उनके सांसद होने के पश्चात प्रथम आगमन की सूचना से सभी लोग उत्साहित एवं जोश में है। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने सभी जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में मुख्य रूप से प्रवक्ता अमोल बाजपेयी नफीस फारुकी, लाल पद्माकर सिंह, राहुल त्रिपाठी, पवन मिश्रा कटावा, सुब्रत सिंह सनी, अवधेश गौतम,जमीदार यादव, मिर्जा अकरम बेग, महेंद्र सिंह मास्टर, सिराज अहमद भोला, अतिउल्लाह नंदलाल मोर्य, अरशद पवार, तेज बहादुर पाठक सुरेंद्र शुक्ला हारून अहमद शीतल साहू प्रभात पाल समेत दर्जनों लोग मौजूद है।
Tags
विविध समाचार