चलित दवाखाना मोबाइल वैन का शुभारंभ, स्कूली बच्चों वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण
पांढुर्णा। जिले के सौसर विकासखंड के ग्राम घड़ेलामाल के ग्राम पंचायत में अशोक लेलैंड आस्टर डीएम फाउंडेशन मुंबई एपीकेएसएस देवी वंचित विकास उनके संयुक्त तत्वाधान में आज चलित दवाखाना मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीण वृद्ध जनों का साथ ही स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह छिंदवाड़ा जिला तथा पांढुर्णा जिले का प्रथम उपक्रम है जो की एक सामाजिक संस्था स्वास्थ्य के हित में काम करने के लिए तत्पर है आने वाले दिनों में सौसर विकासखंड के कुछ गांव मोहखेड़ विकासखंड के कुछ ग्राम और बिछुआ विकासखंड के कुछ आदिवासी गांव में यह वैन पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा का लाभ दिया जाएगा।इस अवसर पर अशोक लैंलेड से सुनील देशपांडे, नंदकिशोर पवार, एन आर पाठे, अरुण सोनी, आकाश बालन और आफ्टर डीएम फाउंडेशन की ओर से दादा साहब सरगर आदिवासी पिछड़े कल्याण संकल्प, वंचित विकास, की ओर से राजेंद्र भक्ते डॉक्टर अनुराग शेन्डे, वैशाली खन्डाई्त सहित ग्राम की सरपंच ममता ढिकू, सचिव गजानन ढोके, रोजगार सहायक निशा गजभिये, उप सरपंच सुभाष धराडे और गांव के गणमान्य नागरिक सुभाष बडवाईक गोपाल ऊपासे पूर्व सरपंच कमलेश गजभिए पंच सहदेव ढिकू नागरिकगण मौजूद थे। शासकीय कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग रीना वाघमारे डॉक्टर मीणा ठाकरे इनके द्वारा आज यहां पर अपनी सेवा देकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की और इस वाहन को देशपांडे द्वारा संस्था के पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर चलित अस्पताल की शुरुआत की गई है। आने वाले दिनों में इसका लाभ अपने क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक होगा, जो जनहित में निरतंर कार्य करेगा। स्वास्थ्य परीक्षण में 75 वृद्ध महिलाएं एवं स्कूली बच्चे तथा आंगनबाड़ी के कुछ बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
Tags
स्वास्थ्य समाचार