लंबित मांगे न पूरी होने पर आगामी 16 जनवरी से भाकियू करेगा जोरदार एवं अनिश्चितकालीन प्रदर्शन
सुल्तानपुर,22 दिसंबर। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट की मासिक बैठक गौरी शंकर पाण्डेय जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर की अध्यक्षता मे तिरकोनिया पार्क सुल्तानपुर मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पूर्व मे दिये गये मांग पत्र दिनांकित 30 सितंबर 2025पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। आज तक किसी भी विभाग द्वारा किसी भी समस्या का समाधान न किये जाने से किसान पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ता मे भारी आक्रोश व्यप्त रहा। विद्युत कटौती, नहर में पानी न आना, रामकृपाल सिंह के ऊपर फर्जी दर्ज मुकदमा वापस न होना, पीड़ित के ऊपर 151 की कार्रवाई होना जैसे गंभीर समस्याओं को लेकर सर्वसहमति से किसानों ने निर्णय लिया है कि यदि किसान समस्यो का निराकरण अतिशीघ्र नहीं किया जाता है तो किसान 16 जनवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरना व प्रदर्शन तिकोनिया पार्क में करने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इसके उपरांत किसानो ने 53 सूत्री मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। बैठक में गौरीशंकर पांडे जिलाध्यक्ष प्रदेश महासचिव राम कृपाल सिंह प्रदेश सचिव उमेश संघमित्रा जिला उपाध्यक्ष राज नारायण तिवारी जिला उपाध्यक्ष रमेश दुबे अरविंद चौबे इंद्रकेश सिंह राजेंद्र प्रसाद मिश्रा अरविंद उपाध्याय विष्णु मिश्रा अजय यादव कुसुम चौहान पूजा धुरिया कलावती गीत रेखा लक्ष्मी आद उपस्थित रहे।